23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, नहाने गयी बच्चियां मछली पकड़ने गहरे पानी में गयीं

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉक डाउन के बीच थाना क्षेत्र के जामु में मंगलवार को तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. मृतक दोनों बहनें नाबालिग हैं. इनकी पहचान नौ वर्षीय पार्वती कुमारी व सात वर्षीय गौरी कुमारी, पिता मनोज साव निवासी जामु के रूप में हुई है.

मरकच्चो (कोडरमा) : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉक डाउन के बीच थाना क्षेत्र के जामु में मंगलवार को तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. मृतक दोनों बहनें नाबालिग हैं. इनकी पहचान नौ वर्षीय पार्वती कुमारी व सात वर्षीय गौरी कुमारी, पिता मनोज साव निवासी जामु के रूप में हुई है.

Also Read: Coronavirus Outbreak: अब एक दिन में मिलेगी स्वॉब जांच रिपोर्ट, धनबाद डीसी ने कही ये बात

ये दोनों अपनी एक अन्य बहन के साथ नहाने के लिए तालाब गयी थीं. लेकिन मछली पकड़ने लगी और इसी दौरान गहरे पानी में जाने से डूबकर दोनों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मनोज साव को पांच पुत्री व एक पुत्र है. इनमें से तीन बेटियां पार्वती, गौरी व एक पांच वर्षीय बेटी सुबह में घर से बड़का तालाब में नहाने गयी थी.

इसी दौरान दो बहनें तालाब में मछली पकड़ने लगी और सबसे छोटी बहन तालाब के बाहर बैठी थी. मछली पकड़ने की लालसा में दोनों बहनें गहरे पानी में चली गयीं. काफी देर तक तालाब से बाहर नहीं निकलने पर छोटी बहन ने घर आकर सारी बात अपनी मां को बतायी. मां के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण तालाब पहुंचे और दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक बच्चियों का परिवार बहुत ही गरीब है. मजदूरी कर मनोज साव अपना और अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करते हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel