… 13कोडपी16तिरंगा यात्रा में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव व अन्य. ——————— प्रतिनिधि कोडरमा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को भाजपा तिलैया मंडल द्वारा कोडरमा में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा की शुरुआत सुभाष चौक से हुई, जो पुराना बस स्टैंड, ओवरब्रिज, झंडा चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक पहुंची. पूरे मार्ग में देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा और लोगों में उत्साह का माहौल बना रहा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ. नीरा यादव शामिल हुईं. उन्होंने यात्रा का नेतृत्व करते हुए लोगों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने का संकल्प दिलाया. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कई वर्षों के संघर्ष और बलिदान के बाद हमें आजादी मिली है, जिसे हमें गर्व से मनाना चाहिए. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की. विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि आजादी के लिए कई पीढ़ियों ने संघर्ष किया है, और हमें तिरंगा लगाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए. जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने तिरंगे को हमारी एकता, अखंडता और बलिदान की पहचान बताया. इस यात्रा में कोडरमा के विभिन्न विद्यालयों के निदेशक, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. प्रमुख रूप से ग्रिजली विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, मेरेडियन एकेडमी, मौलाना आजाद एकेडमी, स्वामी विवेकानंद स्कूल, हॉली चाइल्ड स्कूल, शिशु विकास मंदिर के प्रतिनिधि उपस्थित थे. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेश चन्द्रवंशी, रामचन्द्र सिंह, डॉ. नरेश पंडित, नरेंद्र झांझरी, संजय अग्रवाल, श्याम सुंदर सिंघानिया, राजकुमार यादव, बीरेन्द्र मेहता, राजू यादव, बासुदेव यादव, अरसद ख़ान, चन्दन चक्रवर्ती ,राजेश सिंह, शिवेंद्र नारायण, देवनारायण मोदी, नारायण सिंह ,शशिभूषण प्रसाद, शैलेश कुमार शोलू, विनय कुमार बेलू, विनोद सिन्हा, चंद्रशेखर जोशी, अनिल शर्मा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

