9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

वरीय आचार्य प्रदीप कुमार ने जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान की कहानी को विद्यार्थियों के समक्ष रखा

झुमरीतिलैया़ कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया की वंदना सभा में बाल बलिदानी जोरावर सिंह और फतेह सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मुख्य वक्ता विद्यालय के वरीय आचार्य प्रदीप कुमार ने जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान की कहानी को विद्यार्थियों के समक्ष रखा. प्राचार्य आनंद मोहन ने कहा कि ये बाल बलिदानी हमारे लिए सदैव प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे. दोनों बालकों ने बलिदान देना स्वीकार किया, लेकिन अपने धर्म के पथ पर अडिग रहे. यही बालक हमारे धर्म और राष्ट्र की रक्षा के प्रेरणा स्रोत हैं. मौके पर विद्यालय के आचार्य मनोज कुमार सिंह, रामानुज पांडेय, विजय मिश्रा, नीरज कुमार, उमाशंकर कुमार, दीपक कुमार विश्वकर्मा, सुनील कुमार, पवन कुमार शर्मा, कुमार मुरलीधर, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, चंद्रशेखर कुमार, धीरज पांडेय, विक्रम कुमार, श्वेता श्रीवास्तव, शर्मिष्ठा शाहा, अर्चना सिन्हा, सोनी कुमारी, संजना कुमारी आदि मौजूद थे.

मॉडल एकेडमी में वीर बाल दिवस

डोमचांच. नगर पंचायत स्थित मॉडल एकेडमी में वीर बाल दिवस मनाया गया. मौके पर विद्यालय के निदेशक अखिल सिन्हा ने वीर बाल दिवस के बारे में बताया कि साहिबजादों ने मुगल शासकों के अत्याचार के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जान गंवाई थी. वीर बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों में साहस, धैर्य और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है. मौके पर संचालिका संगीता सिन्हा, प्राचार्य विजय कुमार ,पंकज कुमार, बलराम वर्मा, किशोर सिन्हा ,विश्वजीत बनर्जी, पूजा कुमारी, प्रीति शेखर ,पल्लवी पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel