मरकच्चो. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी की ओर से निर्धारित फील्ड स्टडी एंड रिसर्च प्रोग्राम फॉर द ऑफिसर ट्रेनीज ऑफ 100 वें फाउंडेशन के लिए छह प्रशिक्षु आइएएस ने मरकच्चो अंतर्गत ग्राम पंचायत मरकच्चो उत्तरी का भ्रमण किया. तीन दिनों तक चलनेवाले इस कार्यक्रम के पहले दिन सभी जन प्रतिनिधियों, सखी मंडल की दीदियों, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सचिव और प्रखंड के अन्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस ने पंचायत सचिवालय में चल रहे प्रज्ञा केंद्र, रोजगार सेवक कक्ष, मुखिया कार्यालय आदि का निरीक्षण किया. सभी प्रशिक्षु आंगनबाड़ी केंद्र एवं नव सृजित स्कूल अरकोशा भी गये. भ्रमण में प्रशिक्षु सार्थक सिंह, पुरवा अग्रवाल, कौशिक मिश्रा, विशाल शाह, मो इमरान एवं रुचिका झा हैं. मौके पर प्रमुख विजय सिंह, बीडीओ हुलास महतो, मुखिया रंजीत कुमार सिंह, पंचायत सचिव खुशबू कुमारी, कनीय अभियंता निखिल चंद्र महतो, करण मेहरा, बीपीओ रवि शंकर, धर्मेंद्र कुमार, बीरेंद्र यादव आदि पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

