31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढिबरा लोड तीन वाहन जब्त, आठ गिरफ्तार

तिलैया पुलिस ने अवैध रूप से ढिबरा का खनन कर इसका व्यापार करने के मामले में कार्रवाई करते हुए ढिबरा लोड तीन वाहनों को जब्त किया है

6कोडपी51 प्रतिनिधि, कोडरमा तिलैया पुलिस ने अवैध रूप से ढिबरा का खनन कर इसका व्यापार करने के मामले में कार्रवाई करते हुए ढिबरा लोड तीन वाहनों को जब्त किया है, जबकि आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है़ पुलिस ने इस मामले में एक स्कॉर्पियो भी बरामद किया है, जिसका उपयोग रेकी के लिए किया जा रहा था़. गिरफ्तार आरोपियों में बाजो सिंह 40 वर्ष पिता स्व. पुना सिंह निवासी चनाको गझंडी थाना तिलैया, रेवल सिंह 25 वर्ष पिता महावीर सिंह निवासी नेरो पहाड़ी, संतोष यादव 35 वर्ष पिता ब्रहम यादव निवासी इंदरवा बस्ती तिलैया, संजय सिहं 40 वर्ष पिता स्व. कार्तिक सिंह निवासी चनाको गंझडी, मुकेश कुमार 27 वर्ष पिता प्रयाग दास निवासी तिलैया बस्ती, सिकंदर तुरी 34 वर्ष पिता स्व. डोमन तुरी, परमेन्दर तुरी 38 वर्ष पिता मोहन तुरी व मनीष कुमार दास 25 वर्ष पिता दिलीप दास तीनों निवासी गौतम बुद्ध नगर तिलैया बस्ती शामिल हैं. पूरे मामले की जानकारी पुलिस ने देते हुए बताया कि एसपी अनुदीप सिंह को सूचना मिली थी कि तिलैया थाना क्षेत्र अंंतर्गत विशुनपुर झरकी गझंडी के रास्ते अवैध ढिबरा परिवहन किया जा रहा है. सूचना पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में रोहनियाटांड स्थित सड़क पर एंटी-क्राइम चेकिंग लगाया गया. जांच के क्रम में दो शक्तिमान ट्रक, एक डंफर व रेकी कर रहे स्कार्पियो नंबर जेएच-12पी-4545 को जब्त किया गया़ जब्त वाहनों में प्रत्येक में 5-6 टन ढिबरा लदा हुआ मिला़ मौके पर से आठ लोगों को पकड़ा गया़ आरोपियों के पास से तीन मोबाइल भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त संतोष यादव ने पूछताछ करने पर बताया कि विशुनपुर झरकी से सटे भानेखाप के वन क्षेत्र से अवैध रूप से ढिबरा का उत्खन्न कर जंगल के रास्ते से परिवहन कर बाहर ले जाते हैं. इस संबंध मे तिलैया थाना कांड संख्या 178/25 दर्ज किया गया है़ छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक राणा रंजीत राय व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel