14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृंदाहा वॉटर फॉल में गलत हरकत करानेवाले तीन गिरफ्तार

तिलैया थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में स्थित वृंदाहा वाटर फॉल में गत 18 दिसंबर को घूमने गये छात्र-छात्रा से गलत हरकत करा उसका वीडियो बनाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में स्थित वृंदाहा वाटर फॉल में गत 18 दिसंबर को घूमने गये छात्र-छात्रा से गलत हरकत करा उसका वीडियो बनाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बबलू यादव 30 वर्ष पिता अमृत यादव, राकेश कुमार उर्फ भखरू 25 वर्ष पिता तुलसी यादव व अजीत कुमार 19 वर्ष पिता मनोज यादव तीनों निवासी मोरियावां कुरहा थाना तिलैया के रूप में हुई है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पूतो निवासी पीयूष कुमार ने गत दिन थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया था. इसमें कहा गया था कि वह अपने महिला मित्र के साथ वृंदाहा फॉल घूमने गया था. यहां घूमने के कम में इनके पास चार लोग बबलू यादव, राकेश उर्फ भखरू, अजीत यादव व सुरेश यादव आये. आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए बंदूक का भय दिखाकर महिला मित्र के साथ अश्लील हरकत करवाया तथा उसका वीडियो बना लिया. यही नहीं उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग की. मजबूरी में अपने दोस्त एवं रिश्तेदार से 4,635 रुपये ऑनलाइन मंगवाये व आरोपियों द्वारा उपलब्ध कराये गये स्कैनर जिसमें नाम दशरथ कुमार लिखा दिख रहा था, उस पर रूपये ट्रांसफर कर दिये, तब जाने दिया. घर पहुंचने पर आरोपियों ने दोबारा धमकी दी कि पांच हजार रुपये डालो नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे. इस संंबंध में थाना कांड संख्या 384/25, दर्ज किया गया है. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, चंदवारा थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार, तिलैया डैम ओपी प्रभारी प्रेम कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी अभिमन्यु पडिहारी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन कर छापामारी की गयी. इस दौरान न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी लिया गया. इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि इस घटना में संलिप्त रहे कुछ अपराधी गझंडी रोड में एक नवनिर्मित शेड के पास देखे गये हैं. ऐसे में छापामारी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के कम में अपना दोष स्वीकार किया व बतलाया कि उन्होंने अपने मोबाइल को तोड़ कर फेंक दिया है. एसपी के अनुसार मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है.

आरोपियों का है आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास है. गिरफ्तार बबलू कुमार के विरुद्व तिलैया थाना में छह व राकेश कुमार उर्फ भखरू पर तिलैया थाना में आठ व अजीत कुमार पर तिलैया थाना में पांच अलग-अलग मामले पूर्व से दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel