झुमरीतिलैया. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है़ इसी दिन हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 की शुरुआत भी होगी़ इस बार नववर्ष के राजा और मंत्री स्वयं सूर्यदेव रहेंगे, जिससे सुख-समृद्धि की संभावनाएं प्रबल होंगी़ ज्योतिषी विनिता निशु के अनुसार कलश स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 8:13 से 10:09 बजे तक रहेगा़ वहीं अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना दोपहर 11:36 से 12:24 बजे तक की जा सकती है, जिसे अत्यंत शुभ माना गया है़ विनिता के अनुसार इस वर्ष नवरात्रि आठ दिनों की होगी, क्योंकि पंचमी तिथि क्षय हो रही है. चतुर्थी और पंचमी तिथि एक साथ 2 अप्रैल को मनायी जायेगी़ इधर, चैत्र नवरात्र को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ने लगी है़ पूजन सामग्री सहित अन्य सामान की खरीदारी को लेकर लोग बाजार पहुंच रहे हैं.
रामनवमी छह अप्रैल को
इस बार रामनवमी छह अप्रैल को मनायी जायेगी. ज्योतिषी विनिता निशु ने बताया कि नवरात्रि में प्रभु श्रीराम और पवन पुत्र हनुमान जी की आराधना विशेष फलदायी मानी जाती है. श्रीरामचरितमानस का नवाह्नपारायण पाठ, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करना अत्यंत शुभ रहेगा़ इस वर्ष मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं, जो अच्छी वर्षा और समृद्धि का संकेत है, लेकिन वे भैंसे पर सवार होकर जाएंगी, जो रोग और विपत्तियों का संकेत देता है. ऐसे में स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना आवश्यक होगा. ज्योतिषी विनिता निशु ने बताया कि नवरात्रि में श्री राम, जय राम, जय जय राम मंत्र का जाप करना अत्यंत कल्याणकारी माना गया है़ मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति के लिए श्रीदुर्गासप्तशती, दुर्गा चालीसा, स्तोत्र एवं मंत्रों का पाठ करना शुभ रहेगा़ उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दौरान ईशान कोण में कलश स्थापना एवं अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना करने से भक्तों को सुख, शांति एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है.
भारतीय नववर्ष पर भव्य स्वर्वेद शोभायात्रा कल
झुमरीतिलैया. भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के अवसर पर ब्रह्मविद्या विहंगम योग संत समाज द्वारा भव्य स्वर्वेद शोभायात्रा व सत्संग का आयोजन किया जा रहा है़ यह आध्यात्मिक यात्रा रविवार सुबह सात बजे महात्मा गांधी रोड स्थित आश्रम से प्रारंभ होकर झंडा चौक तक जायेगी और पुनः आश्रम में लौटेगी़ यात्रा के उपरांत भजन, वंदना, आरती व शांति पाठ का आयोजन किया जायेगा़ कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद वितरण के साथ होगा़ विहंगम योग संत समाज झुमरीतिलैया की सुनीति सेठ, अरविंद भदानी व राजेंद्र मोदी ने सभी गुरु भाइयों, बहनों और अध्यात्म प्रेमियों से इस पावन अवसर पर सत्संग और भक्ति के इस आयोजन में भाग लेने का अनुरोध किया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है