कोडरमा. भाजपा की ओर से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर मेें मुख्य रूप से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं. मंत्री ने रक्तदान करनेवालों का उत्साहवर्द्वन किया, वहीं मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. शिविर में 32 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है. इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, राजकुमार यादव, जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू, चंद्रशेखर जोशी, हरि पंडित आदि मौजूद थे. इन्होंने किया रक्तदान: शिविर में भोला यादव, सांसद प्रतिनिधि रमेश यादव, राम पुनीत पंडित, सुजीत मेहता, मनोज साव, बिशेश्वर, दीपक वर्णवाल, संजय साव, प्रिंस सिंह, सुनील मेहता, शिवपूजन भारती, महेंद्र मेहता, आशीष कुमार मेहता, कीर्ति राज, आकाश रावत, साकेत, कुलदीप साव, इम्तियाज, वाजिद, शाकिर, पुलकित साव, अमरदीप, मिथिलेश यादव, मनोज कुमार दास, ऋषभ सिंह, शुभम कुमार, सूरज कुमार सिंह, चंद्रदेव यादव, अनूप कुमार यादव, रामदेव मोदी, सुनील शर्मा और आकाश कुमार ने रक्तदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

