मरकच्चो. प्रखंड के चोपनाडीह में भाकपा माले का आठवां प्रखंड सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में जिला सचिव राजेंद्र मेहता तथा एक्टू के जिला सचिव विजय पासवान मौजूद थे. जिला सचिव ने कहा सड़क से सदन तक किसानों, मजदूरों व दबे कुचले शोषित-पीड़ितों की आवाज को बुलंद करना होगा. पार्टी के निचले ढांचे को मजबूत बनाकर जन आंदोलन तेज करना होगा. सम्मेलन में अशोक यादव को सचिव बनाया गया. वहीं 17 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में मंसूर आलम, सहदेव यादव, महादेव दास, अशोक यादव, बहादुर यादव, उपासना खातून, गुलाम मुस्तफा शेख, अफजल, सरजू यादव, दशरथ यादव, विजय दास, कौशल्या देवी, पार्वती देवी, कुदरत अंसारी, अब्दुल रज्जाक अंसारी, काशी यादव, मनावर आलम को शामिल किया गया. मौके पर मुन्ना यादव, बतेसिया देवी, लिलावती देवी, मालती देवी, सविता देवी, रधिया देवी, संगीता देवी सहित सैंकड़ों लोगों मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

