मरकच्चो. प्रखंड के जामू पंचायत अंतर्गत कोशडीहरा के लोगों ने गांव के सार्वजनिक धार्मिक स्थलों पर बलि प्रथा बंद करने का संकल्प लिया है. वर्षों से चली आ रही इस प्रथा को रोकने के लिए ग्रामीणों ने अभियान चलाया है. गांव में कुछ दिन पहले हुए श्री श्री अनंत श्री नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ सह देवी मंडप प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ग्रामीणों ने इसका संकल्प लिया था. ग्रामीणों ने उक्त दौरान बैठक कर संकल्प लिया कि कोशडीहरा गांव में धार्मिक स्थलों में जो पूजा की परंपरा है, उसमें अंधविश्वासी मान्यता के स्थान पर विवेक को महत्व देते हुए पूजा-अर्चना की जायेगी. सार्वजनिक धार्मिक स्थलों पर बलि की प्रथा को बंद किया जायेगा. देवी मंडप के वैष्णवीकरण के साथ साथ जिन स्थलों पर बलि प्रथा को बंद की जायेगी उसमें कुम्हारा बाबा, धरती मां, ब्रह्मदेवता बाबा, चरका बाबा, गोत्या शिरा पिंडा आदि के नाम शामिल हैं. मौके पर महेश यादव, लवकेश कुमार, सुरेंद्र यादव, गोपी यादव, सुदामा यादव, नारायण यादव, अशोक यादव, रामलाल महतो, अशोक यादव, रंजीत यादव, रविंद्र यादव, मुरारी यादव, शंकर यादव, ईश्वर यादव, महेन्द्र ठाकुर, दामोदर ठाकुर, मनोज यादव, गोपाल यादव, मुकेश यादव, रोहित यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

