21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गो तस्करी से जुड़े दो लोगों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

थाना क्षेत्र के तिलोकरी के लोगों ने बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे गौ तस्करी से जुड़े दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया

13कोडपी9 मामले की जानकारी लेती पुलिस. प्रतिनिधि जयनगर. थाना क्षेत्र के तिलोकरी के लोगों ने बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे गौ तस्करी से जुड़े दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार अहले सुबह कुछ ग्रामीणों ने दो युवकों को एक गाय और एक बछड़े को ले जाते हुए देखा. ग्रामीणों ने संदेह होने पर उन दोनों युवकों को पकड़ा और पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में युवकों ने अपना नाम इम्तिहान अंसारी, इमरान अंसारी दोनों के पिता करामात अंसारी ग्राम इरगोबाद थाना जयनगर बताया़ पूछताछ करने के दौरान उन लोगों ने बताया कि वे लोग प्रत्येक गांव से दलाल के माध्यम से गाय को खरीदतें हैं और वह इरगोबाद निवासी करामात अंसारी के पास पहुंचाने का काम करते हैं, गायों को काफी संख्या में संग्रह करने के बाद कोलकाता भेजा जाता है. ऐसे में ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. ग्रामीणों ने मामले को लेकर पुलिस को एक आवेदन भी दिया है. मौके पर राम लखन यादव, अरुण कुमार राणा, महेंद्र यादव, पंकज यादव, रामनरेश यादव, अमित मोदी, महादेव यादव, पंकज यादव, रामचंद्र यादव, सियाराम यादव, रवि मोदी, गंगाधर यादव, दीपक मोदी, ईश्वर यादव, रामसेवक यादव सहित दर्जन लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel