प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार
झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की जिला कमेटी की बैठक शुक्रवार को स्थानीय ध्वजाधारी धाम परिसर में जिलाध्यक्ष सुभाष राणा की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को भंग करते हुए आगामी 29 जून को वर्णवाल धर्मशाला में समाज की बैठक करने और नयी कमेटी का पुनर्गठन करते हुए जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया. बैठक को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुभाष राणा ने कहा कि सामूहिक प्रयास और सहयोग से झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज को पंचायत स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत किया गया. उन्होंने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने के लिए समाज के हर सदस्यों का सहयोग मिलना जरूरी है. प्रदेश महासचिव हिरामन मिस्त्री ने कहा कि शिक्षित समाज के निर्माण के लिए अपने घरों में शिक्षा का अलख जगाने की जरूरत है. समाज एकजुट रहेगा, तभी हम अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ सकते हैं.
बैठक को प्रदेश संगठन सचिव कैलाश राणा, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र राणा, सतगावां प्रखंड अध्यक्ष भगीरथ विश्वकर्मा, चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष द्वारिका राणा, डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर राणा, झुमरीतिलैया नगर अध्यक्ष लालजी राणा, कोडरमा नगर अध्यक्ष अरुण राणा आदि ने भी सम्बोधित किया. बैठक का संचालन समाज के महासचिव सुखदेव राणा ने किया. मौके पर राजू राणा, राधे राणा, मनोज विश्वकर्मा, अरुण कुमार, रणजीत राणा, विकास राणा, गुड्डू राणा सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है