20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन लोगों के लिए प्रेरणादायक

कोडरमा रेलवे परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन एवं कार्यकलापों की प्रदर्शनी लगायी गयी है.

झुमरीतिलैया. भाजपा की ओर से आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कोडरमा रेलवे परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन एवं कार्यकलापों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. इसका उदघाटन कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव उपस्थित थे. संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने किया. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम मोदी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. बचपन से लेकर आज तक इनके जीवन के हर पहलू को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाने का यह छोटा सा प्रयास है. आप अपने बच्चों पड़ोसियों और बुद्धिजीवियों को अवश्य दिखायें. कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा हम सभी को इस बात के लिए फक्र है कि हमें नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं. बरकट्टा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि युवाओं, महिलाओं और किसानों के हित में ढेर सारे कार्य किये गये हैं. संयोजक नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि पीएम मोदी इस देश के राष्ट्रीय पुरुष हैं. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, रवि मोदी, प्रकाश राम, देवनारायण मोदी , शिवेंद्र नारायण सिन्हा, डॉ नरेश पंडित, गोपाल कुमार गुतुल, सुनील बड़गवे, जयप्रकाश राम, सुनीति सेठ, रीता लोहानी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel