7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

सबसे पहले झुमरीतिलैया शहर के सब्जी मंडी प्रांगण में नगर परिषद द्वारा करीब 60 लाख रुपये की लागत से संचालित 11 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया

: गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश कोडरमा. विधायक डॉ नीरा यादव ने शनिवार को एक करोड़ से अधिक की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने सबसे पहले झुमरीतिलैया शहर के सब्जी मंडी प्रांगण में नगर परिषद द्वारा करीब 60 लाख रुपये की लागत से संचालित 11 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. सब्जी मंडी परिसर में शेड निर्माण, पेवर ब्लॉक बिछाने सहित विभिन्न आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं पर काम होगा. इसके अलावा विधायक ने वार्ड नंबर 25 स्थित कटसरैया में अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण का भी शिलान्यास किया. विधायक ने चंदवारा स्थित पुलिस लाइन में डीप बोरिंग व आरओ मशीन की व्यवस्था के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह भी मौजूद थे. वहीं झुमरीतिलैया में हुए कार्यक्रम में नगर प्रशासक अंकित गुप्ता, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार के अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, चंद्रशेखर जोशी, नवीन चौधरी, संजय शर्मा, राजकिशोर प्रसाद, दिनेश्वर प्रसाद, नीलु सिंह, राजेश यादव, इंदर वर्णवाल, किशोर पंडित, बिनोद सिन्हा, महादेव दास आदि मौजूद थे. शिलान्यास के दौरान विधायक ने कहा कि नगर के सुव्यवस्थित विकास के लिए आधारभूत संरचना का सुदृढ़ होना आवश्यक है. नगर परिषद द्वारा संचालित योजनाएं आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनायी गयी हैं, जिनसे शहर की तस्वीर बदलेगी. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel