झुमरीतिलैया. होली को लेकर गुरुवार को शहर के मुख्य बाजार में रौनक दिखी़ स्टेशन रोड और चौक-चौराहों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही. लोग ब्रेड, दूध, दही, मेवा, खाद्य सामग्री, फल-सब्जी के साथ-साथ शीतल पेय और रंग-गुलाल की खरीदारी में जुटे रहे़ पारंपरिक कुर्ता-पायजामा, मुखौटे और अन्य होली परिधानों की भी खूब बिक्री हुई़ भारी भीड़ के कारण कई स्थानों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही़
मिठाइयों और पेय पदार्थों की रही भारी मांग
होली के उत्सव में पकवानों की भी धूम रही़ लोगों ने पुआ, परमान, ठंडाई और अन्य पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया़ इसके अलावा शहर में शीतल पेय, दूध, दही, मिठाइयों और फलों की बिक्री भी जोरों पर रही़ होलिका दहन के लिए जरूरी सामग्री की कीमतों में वृद्धि देखी गयी.
होली मिलन समारोह में फगुआ गीतों पर झूमे लोग
इधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा तालाब पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में होली खेले रघुबीरा, आज बिरज में होली रे रसिया जैसे फगुआ गीतों पर लोग झूमते नजर आये. इसके अलावा शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया़
होली को लेकर प्रशासन सतर्क
कोडरमा बाजार. होली शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने जिले के प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी हाल में विधि व्यवस्था भंग नहीं हो, समाज में तनाव फैलाने वाले, शराबियों, हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. यदि किसी स्थान पर शांति भंग होने की आशंका हो तो अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करते हुए अविलंब इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दें, प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखें.प्रेम और भाईचारे के साथ मनायें त्योहार : डीसी
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. ऐसे में हम सबों को शांति व्यवस्था बनाये रखते त्योहार का आनंद लेना चाहिए. घर पर अपने परिजनों के साथ त्योहार मनाएं, प्रशासन को विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें. त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें, अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर पुलिस को सूचना दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है