कोडरमा. जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान एवं पोषण माह पर बिरहोर परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन तिलैया बस्ती स्थित बिरहोर टोला में किया गया. शिविर में डीसी ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, डीएसडब्ल्यूओ कनक कुमारी तिर्की, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा व नगर प्रशासक अंकित गुप्ता मौजूद थे. डीसी ने कहा कि सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, किंतु जानकारी के अभाव में कई लोग लाभ नहीं ले पाते हैं. शिविर का उद्देश्य बिरहोर समुदाय को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है. उन्होंने पदाधिकारियों को बिरहोर बच्चों का आधार कार्ड तथा परिवारों का राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि बिरहोर परिवार जिस प्रकार का प्रशिक्षण लेना चाहें, उसकी जानकारी दें. उन्हें प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जायेगा. मौके पर बिरहोर टोला की महिलाओं के लिए दो स्वयं सहायता समूह बिरसा महिला मंडल व सरहुल महिला मंडल का गठन किया गया. डीसी ने इसका स्वीकृति पत्र सौंपा. कार्यक्रम में बच्चों के बीच शिक्षा किट एवं वस्त्र तथा महिलाओं के बीच डस्टबीन का वितरण किया. साथ ही दो महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी करायी गयी. कार्यक्रम के बाद डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. उसकी मरम्मत को लेकर प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया. मौके पर पेवर ब्लॉक लगाने व चबूतरा योजना की स्वीकृति भी दी गयी. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

