8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला शिक्षा अधीक्षक ने बच्चों को पढ़ाया

गांधी हाई स्कूल में गणित और संस्कृत विषय की समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को कक्षा ली.

झुमरीतिलैया. गांधी हाई स्कूल में गणित और संस्कृत विषय की समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को कक्षा ली. उन्होंने सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बच्चों के साथ समय बिताया. इस दौरान उन्होंने बच्चों के मनोविज्ञान को समझा और बोर्ड परीक्षा की घबराहट को दूर करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने बच्चों की गणितीय समस्याओं को एक-एक कर सुना और उन्हें समाधान समझाया. उन्होंने जटिल गणितीय गुत्थियों को हल किया, जिससे बच्चों में विषय को लेकर नयी रुचि और आत्मविश्वास बढ़ा विद्यालय में संस्कृत विषय के शिक्षक की कमी की समस्या को सुनने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए दूसरे विद्यालय से संस्कृत विषय विशेषज्ञ की व्यवस्था की. डॉ धनंजय उपाध्याय मंगलवार से बच्चों की संस्कृत संबंधी समस्याओं का समाधान करेंगे.

बीडीओ ने कस्तूरबा की छात्राओं को पढ़ाया

जयनगर. उपायुक्त कोडरमा मेघा भारद्वाज के निर्देशानुसार प्रखंड के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में बीडीओ गौतम कुमार ने सोमवार को सिलेबस रिवीजन को लेकर (क्रैश कोर्स) 12वीं कक्षा की छात्राओं को सामाजिक शास्त्र और हिंदी विषय पढ़ाया. बीडीओ ने बताया कि आगामी मैट्रिक और इंटर की फाइनल परीक्षा शुरू होनेवाली है. इसी को लेकर जिला और प्रखंड प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा विभिन्न स्कूलों में क्रैश कोर्स सिलेबस रिवीजन कराया जा रहा है. बीडीओ ने शिक्षा का आदान-प्रदान किया. इस दौरान बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया. साथ ही उन्हें शिक्षा से जुड़ने के लिए उनमें उत्सुकता बढ़ाने का काम भी किया. उन्होंने शिक्षा को जीवन की मूल पूंजी बताते हुए बच्चों से हर हाल में शिक्षा ग्रहण करने की अपील की. उन्होंने छात्राओं को आने वाली परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कैसे करना है, इसकी विशेष रूप से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह क्रैश कोर्स 15 दिन तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel