कोडरमा. सैर-सपाटे का मौसम आते ही पर्यटन स्थलों के लिए लोग रवाना होने लगे हैं. हिल स्टेशन और तीर्थ स्थलों पर जानेवाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. जनवरी के पहले सप्ताह से धार्मिक यात्रा भी शुरू होने वाली है. प्रयागराज में तीन जनवरी से माघ मेला शुरू होगा. मध्य फरवरी तक पुण्य स्नान की छह तिथियां हैं. अग्रिम आरक्षण शुरू होने के साथ ही पहले दिन ही प्रयागराज जानेवाली ट्रेनों में सीटें फुल हो रही हैं. ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं है, ऐसे में तत्काल ही सहारा है. पुरी जानेवाली ट्रेनें नो रूम : नववर्ष पर पुरी जानेवाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है. कोडरमा, गोमो होकर पुरी जानेवाली नयी दिल्ली पुरुषोत्तम, नीलांचल और नंदनकानन एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में स्लीपर से एसी अभी से ही नो रूम (उस ट्रेन में उस समय कोई भी खाली सीट या बर्थ उपलब्ध नहीं है) हो गया, अब यात्रियों के लिए तत्काल ही एक मात्र विकल्प बच रहा है. इन तिथियों पर पुण्य स्नान पौष पूर्णिमा तीन जनवरी, मकर संक्रांति 14 जनवरी, मौनी अमावस्या 18 जनवरी, बसंत पंचमी 23 जनवरी, माघी पूर्णिमा 12 फरवरी, महाशिवरात्रि 15 फरवरी को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

