20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन

कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन को लेकर सात दिवसीय दौरे पर पहुंची पर्यवेक्षकों की टीम के समक्ष रविवार को जिलाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया.

कोडरमा बाजार. कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन को लेकर सात दिवसीय दौरे पर पहुंची पर्यवेक्षकों की टीम के समक्ष रविवार को जिलाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया. सभी दावेदार जुलूस की शक्ल में स्थानीय परिसदन पहुंचे और दमदार उपस्थिति दर्ज की. बताते चलें कि पार्टी के जिला कमेटी के गठन, जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों के चयन को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के निर्देश पर तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों की टीम रायशुमारी को लेकर सात दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंची है. रविवार को टीम का कोडरमा प्रवास का अंतिम दिन था. ऐसे में जिलाध्यक्ष के उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री सह पर्यवेक्षक माणिक राव ठाकरे, कोलेबिरा के पूर्व विधायक थियोडोर कीड़ो व गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और कांके विधायक सुरेश बैठा के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष पद के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान सहित 14 दावेदार हैं. इनमें प्रकाश रजक, सुरेंद्र प्रसाद यादव, विजय सिंह, फैयाज केसर, अज्जू सिंह, उमेश साव, मनोज सहाय पिंकू, नारायण वर्णवाल, नवनीत ओझा, सईद नसीम, महेंद्र यादव, आशीष पांडेय, अनिल यादव, प्रभात कुमार राम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel