सतगावां. प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों द्वारा ध्यान आकर्षण रैली निकाली. रैली के बाद मुख्य सचिव झारखंड सरकार रांची व मुख्यमंत्री के अपर सचिव के नाम का प्रभारी बीडीओ ओम प्रकाश बड़ाइक को ज्ञापन सौंपा गया. शिक्षकों ने कहा कि अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ दिया जाये. इसके अलावा सभी ने एनपीएस में जमा राशि को वापस लेने, सीमित प्रतियोगिता परीक्षा सम्मिलित होने की अनुमति देने, गैर संशोधनों का वापस लेने, परिवहन भत्ता, लिपिक संवर्ग के लिए एक समान सेवा नियमावली लागू करने, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को लिपिक संवर्ग में नियमित प्रोन्नति देने, संविदा आउटसोर्सिंग बहाली की परिपाटी को खत्म करने सहित कई मांग शामिल है. इस अवसर शिक्षक विष्णु प्रसाद, जयनारायण प्रसाद, अरुण मिश्रा ,मुकेश कुमार, हेमंत कुमार, शाहिद सलीम, विजय कुमार आदि मौजूद थे.
कृषि वैज्ञानिकों ने किया भ्रमण, दी तकनीकी जानकारी
जयनगर. कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर की विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ चंचिला कुमारी और नुपूर चौधरी ने प्रखंड के रेभनाडीह निवासी प्रगतिशील किसान मुरलीधर यादव की बागवानी का निरीक्षण किया. इस दौरान वैज्ञानिकों ने मुरलीधर यादव द्वारा लगायी गयी बागवानी के साथ साथ मल्टीपर्पस खेती को देखा. वैज्ञानिकों ने बागवानी क्षेत्र में सब्जियों की खेती के लिए उपयोगी तकनीकों की जानकारी दी. साथ ही किट और रोग प्रबंधन, फसल को अनावश्यक किटों से बचाने के उपाय, फसल चक्र की उपयोगिता और ग्रीष्मकालीन सब्जियों की खेती से संबंधित जानकारी साझा की. डॉ चंचिला कुमारी ने कहा कि प्रक्षेत्र भ्रमण का उद्देश्य किसानों को उन्नत और वैज्ञानिक तरीकों से खेती के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि उनकी उपज और आय में वृद्धि हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है