21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा : राम मंदिर निर्माण के लिए 18 दिनों तक जेल में थे सुरेंद्र भाई मोदी

सुरेंद्र भाई मोदी ने बताया कि हम लोग वाराणसी से सड़क मार्ग से बस का टिकट लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए़ चेकनाका पर यूपी पुलिस ने चेकिंग लगा रखी थी. भाषा की भिन्नता देखते हुए पुलिस ने हम लोगों को गिरफ्तार कर लिया

जयनगर : अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर कार सेवा के दौरान वर्ष 1990 में 18 दिनों तक यूपी के जेल में जयनगर निवासी सुरेंद्र भाई मोदी बंद रहे थे़ 25 सितंबर 1990 को सोमनाथ से कार सेवा शुरू हुई थी. इस यात्रा को 30 सितंबर को समाप्त होना था. इसी दौरान बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के रथ को रोककर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था़ वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री मोदी के अनुसार उस समय उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा देकर संघ का प्रथम प्रशिक्षण लिया था. वे और सेवानिवृत शिक्षक सुरेंद्र मोदी, महेश पांडेय, सदानंद सिंह, मुरली सोनी, उमेश मोदी, कारू सिंह, चेतलाल राम कार सेवा के लिए पहले झुमरीतिलैया पहुंचे़ फिर आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन से वाराणसी के लिए रवाना हुए़ उस समय पूरे यूपी में धारा 144 लगी थी.

यात्रा के दौरान इन लोगों की मुलाकात वरिष्ठ नेत्री उमा भारती से हुई जो भेष बदलकर अयोध्या जा रही थी. श्री मोदी ने बताया कि हम लोग वाराणसी से सड़क मार्ग से बस का टिकट लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए़ चेकनाका पर यूपी पुलिस ने चेकिंग लगा रखी थी़ भाषा की भिन्नता देखते हुए पुलिस ने हम लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उप जेल में भेज दिया़ 18 दिनों बाद हमारी रिहाई हुई़ इस दौरान हम लोगों ने जेल में उपवास भी रखा था़ आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, मगर मंदिर निर्माण के नायक उमा भारती, विनय कटियार, कल्याण सिंह आदि को लोगों ने भुला दिया है. इसका मलाल है.

Also Read: कोडरमा में 95 हजार परिवारों तक पहुंचा पूजित अक्षत, फोटो और पत्रक

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel