सेक्रेड हार्ट स्कूल में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया. महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में तार्किक सोच, गणनात्मक कौशल तथा गणित के प्रति रुचि विकसित करना था. मौके पर प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए गणित प्रश्नोत्तरी, मापन गतिविधि, घड़ी निर्माण, समय पहचान तथा पैटर्न मेकिंग जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया. सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का परिचय दिया. वर्ग चतुर्थ की गणित प्रश्नोत्तरी में पानी हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजेता छात्र-छात्राओं में सौरव श्रीवास्तव, संजना कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार एवं आदित्य यादव शामिल थे, जबकि उपविजेता आकाश, सौरव कुमार, सुशांत कुमार, आकांक्षा मोदी तथा प्रिंस कुमार रहे. कक्षा तृतीय की गणित प्रश्नोत्तरी में धरती हाउस के सम्राट, यशवर्धन एवं आरव विजेता रहे, जबकि पानी हाउस के हर्षित, समर प्रताप एवं राघव राज उपविजेता बने. मापन गतिविधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में महक, सप्तांशु एवं अजिशा, अद्रिशा, आरुषी एवं जिज्ञांशु, दिव्यांशी, अनन्या एवं करण शामिल थे. घड़ी एवं समय गतिविधि में निशात, तैफुर एवं जेसिका; बीरू, पवन एवं युवराज, हर्षित, ऋषि एवं सुफियान रजा को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया. पैटर्न मेकिंग गतिविधि में सौम्या, सिमरन, दैविक एवं दिव्यांक, श्रेयांश, आकांक्षा एवं सुशांत, सुप्रिया, आयशा एवं शिवांश को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्राचार्य प्रवीण कुमार, क-ऑर्डिनेटर अलका सिंह, गणित शिक्षिका कामिनी सहाय, स्वीटी सिन्हा, सुपर्णा डे का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

