कोडरमा. पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदुर में अपनी अहम भूमिका निभा चुके सेना नायक सर्वोतम युद्ध सेवा मेडल, अतिविशिष्ट सेवा मेडल, वायु सेना मेडल से अलंकृत एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती का भव्य स्वागत हुआ. अवधेश सैनिक स्कूल के 1977-83 बैच के सैन्य छात्र रहे हैं. 1987 में उन्होंने सेना ज्वाइन किया. डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टॉफ का पदभार संभालने के बाद वे इन दिनों परिभ्रमण पर हैं. उन्होंने सैनिक स्कूल स्थित अमर तिलैयन स्मृति स्थल पर पुष्प चक्र चढ़ाया और श्रद्धा सुमन अर्पित किये. सोमवार को प्रात: एसेंबली के दौरान सैन्य छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश विकास और स्थायीतत्व के पथ पर आगे बढ़ रहा है. विद्यार्थियों की जिम्मेवारी है कि आप स्वयं को पहचानें, समय का उचित प्रबंधन करें. विशिष्ट अतिथि रसायन विज्ञान के पूर्व अध्यापक डी मैती तथा राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित निवर्तमान वरिष्ठ अध्यापक मनोरंजन पाठक को विशिष्ट चिह्न तथा शॉल भेंटकर सम्मानित किया. वहीं इंटर हाउस कंट्री के सर्वश्रेष्ठ छात्र को रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की गयी. क्रॉस कंट्री दौड़ के लिए भूमि को प्रथम पुरस्कार दिया गया. प्राचार्य कर्नल एस मोहन राव आर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि उनका यह दौरा सैन्य छात्र छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण व प्रेरणादायक है. मौके पर उप प्राचार्य ले कर्नल लालनुन सियामा, प्रशासनिक अधिकारी कमांडर प्रशांत बिरादर, मनोरंजन पाठक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

