जयनगर. डीवीसी केटीपीएस में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय जयपुर कांको में रैली सह स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें विद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों ने हिस्सा लिया. वहीं स्वच्छता ही सेवा के नारे लगाये. रैली में शामिल छात्राओं ने विद्यालय परिसर व उसके आसपास की साफ-सफाई की. कार्यक्रम का नेतृत्व डीजीएम सुखमय नायक ने किया, संचालन मानव संसाधन विभाग के सहायक प्रबंधक अनुपम तिवारी ने किया. मौके पर डीके धीरेंद्र, विद्यालय के प्राचार्य महबूब आलम, संजय कुजूर, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

