स्थानीय मजदूरों को हटाकर बाहरी को रखना निंदनीय: मनोज यादव:::हेडिंग चंदवारा. सैनिक स्कूल तिलैया डैम में कार्यरत स्थानीय मजदूरों के हक और उनके रोजगार की रक्षा के लिए बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने हुंकार भरी है. शुक्रवार को विधायक श्री यादव तिलैया डैम स्थित सैनिक स्कूल के मुख्य द्वार पर मजदूर संघर्ष समिति द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन धरने में शामिल हुए और मजदूरों की मांगों का पुरजोर समर्थन किया. मजदूरों को संबोधित करते हुए विधायक मनोज यादव ने कहा कि वर्षों से निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे स्थानीय मजदूरों को हटाकर बाहरी लोगों को रखना और उन्हें बुनियादी सुविधाओं से वंचित करना बेहद निंदनीय है. उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानीय लोगों के रोजगार के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मजदूरों की समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने धरना स्थल से ही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से फोन पर वार्ता की. उन्होंने मंत्री को मजदूरों की प्रमुख मांगों जैसे छंटनी पर रोक, इपीएफ-इएसआई की सुविधा, आठ घंटे का कार्य समय और आउटसोर्सिंग के बजाय स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने से अवगत कराया. विधायक के अनुसार, मंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है. मौके पर पूर्व विधायक जानकी यादव, जिप सदस्य महादेव राम, जेएलकेएम नेता रविशंकर यादव, अरविंद यादव, मुकेश यादव, दिलो पासवान, बिनोद यादव, सुधाकर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

