झुमरीतिलैया. शहर के रामेश्वरम होटल में वेब साइंस इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से कोडरमा एजुकेशन सबमिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चाराडीह मुखिया अनीता देवी, चाराडीह पंसस प्रतिनिधि कृष्णा कुमार, वेब साइंस इंस्टीट्यूट ऑफ कोडरमा के निदेशक संतोष कुमार, वाणी कंप्यूटर सेंटर के निदेशक सतीश कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अंकुर गिल निदेशक एसवीजीओआइ चंडीगढ़ समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. संचालन वेब साइंस इंस्टीट्यूट के निदेशक सह कोडरमा एजुकेशन सबमिट के आयोजक संतोष कुमार ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अंकुर गिल ने कहा कि शहर की तुलना में हम अपने करियर की रणनीति बनाने में देर करते हैं. हमें अपने करियर की शुरुआत कक्षा नवम से ही करनी चाहिये. अपने जीवन निर्माण के लिए पांच चीजों की आवश्यकता है. पहला इनवायरमेंट, दूसरा कोर्स ऑफ इंटरेस्ट, तीसरा इंफ्रास्ट्रक्चर, चौथा क्वालिटी ऑफ एजुकेशन और पांचवां प्लेसमेंट. उन्होंने कहा कि माता-पिता को कभी भी अपने अधूरे सपनों को पूरा करने का दबाव बच्चों पर नहीं डालना चाहिये. बच्चों को जिस क्षेत्र में रूचि हो, उस क्षेत्र की पढ़ाई कक्षा नौ से ही शुरू करनी चाहिये. डिग्री से ज्यादा महत्वपूर्ण है स्कील बच्चों की क्षमता. कार्यक्रम में पिछले वर्ष और इस वर्ष 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. बोर्ड परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करनेवाले बच्चों के प्रतिभाशाली शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन वेब साइंस इंस्टीट्यूट के निदेशक संतोष कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है