कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संकाय सदस्यों के लिए विषय-मानसिक स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षुओं के लिए विषय-प्रभावशाली संचार कौशल पर विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता प्राध्यापक डॉ नीरजा धनकर, विशिष्ट अतिथि ऐमी धनकर, महाविद्यालय के प्राचार्य, डीएलएड विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षु सूरज कुमार, श्रेया सिन्हा ने मुख्य वक्ता को पौधा भेंट कर स्वागत किया. मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ नीरजा धनकर ने उक्त विषयों पर अपने विचार रखे. कहा कि प्रभावशाली संचार कौशल प्रशिक्षुओं को स्पष्ट अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास, सक्रिय श्रवण एवं सकारात्मक संवाद आदि की दिशा में प्रेरित करता है. कार्यक्रम में महाविद्यालय में दिसंबर माह में शत प्रतिशत उपस्थिति देने वाले प्रशिक्षुओं को उपहार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ नीरजा धनकर को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं के विभिन्न प्रश्नों का मुख्य वक्ता ने जवाब दिया. मौके पर महाविद्यालय के बीएड सत्र 2025- 27 के सभी प्रशिक्षु, सभी सहायक प्राध्यापक एवं सभी शिक्षकेतर कर्मचारी आदि मौजूद थे. संचालन प्रशिक्षु दिव्या कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षु पूजा कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

