10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुद्वारा में सजा विशेष दीवान, साहिबजादों की शहादत को याद किया

शहर के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में 20 दिसंबर से वीर बाल दिवस का आयोजन किया जा रहा है़ इसे लेकर गुरुवार को विशेष दीवान सजाया गया.

झुमरीतिलैया. शहर के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में 20 दिसंबर से वीर बाल दिवस का आयोजन किया जा रहा है़ इसे लेकर गुरुवार को विशेष दीवान सजाया गया. इस दौरान साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी. दीवान में पांच चौपाई और जपजी साहिब के पाठ के साथ बच्चों ने वीर रस की कविताओं और शबद गायन से सबको निहाल किया़ शिविके कौर, हरनेक सिंह, हरवीन सिंह, नमनप्रीत सिंह, हरजस, हरजोत कौर, साइदीप सिंह, रावदीप सिंह, दिलजोत सिंह, शिवि भाटिया, कशिश भाटिया, हरसिपत भाटिया, गगनदीप कौर, कृषप्रीत कौर, नइरा चावला, तेजस सिंह, कीरत कौर व प्रीत कौर ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया़ गुरभेज सिंह, शम्मी सलूजा, सुरेंद्र सिंह पप्पू, राजू बग्गा, जगवीर सिंह, हरमीत सिंह, बलविंद्र सिंह छबड़ा, हरमीत छाबड़ा और रिंदु छाबड़ा ने जपजी साहिब का पाठ कराया और साहिबजादों की शहादत के इतिहास पर प्रकाश डाला़ उन्होंने बताया कि किस प्रकार मुगल शासकों ने गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों को इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया़ जब उन्होंने इनकार किया तो उन्हें जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया़ इस दौरान माता गुजर कौर और अन्य साहिबजादों की शहादत की गाथा भी सुनाई गयी. श्री अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ हरभजन सिंह, जसविंद्र सिंह खालसा व सरदार इंदरजीत सिंह खालसा ने किया. इसका समापन 28 दिसंबर को होगी़ दीवान के अंत में संगत के लिए लंगर का आयोजन किया गया़ मौके पर सभा के प्रधान हरजीत सिंह सलूजा, सचिव गुरुभेज सिंह व कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह सोनी ने कहा कि साहिबजादों की शहादत मानवता के लिए एक मिसाल है़ पूर्व सचिव यशपाल सिंह गोल्डन ने बताया कि कार्यक्रम 28 दिसंबर तक जारी रहेगा़ उस दिन साहिबजादों की शहादत का स्मरण करते हुए समापन होगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel