मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को भैया दूज व अन्नकूट का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया. बहनों ने अपने भाइयों की रक्षा एवं लंबी उम्र की कामना को लेकर उपवास रखी. वहीं गोधन पूजा स्थल पर गोधन कुटी. महिलाओं एवं युवतियों ने आंगन में गोबर से लिपाई-पुताई की. यम, यमी की मूर्ति बनाकर सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की. बहनों ने परंपरा के अनुसार पूजा स्थल के पास कुटे गये चना कसैली को मिठाई के साथ अपने-अपने भाइयों को खिलाया और आरती उतारी. मौके पर रत्ना देवी, सच्ची लता सिन्हा, नीता सिन्हा, रूमा सिन्हा, संध्या सिन्हा, रानी सिन्हा, भारती सिन्हा, प्रियंका प्रिया, प्रिंसी प्रेरणा, सुरभि कुमारी, पिहू पलक, पूजा कुमारी, रुचि कुमारी, लक्की कुमारी, प्रियांजलि कुमारी व छोटी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

