हाइवे पेट्रोलिंग से तत्परता दिखाया, तीन लोगों को जलते वाहन से सुरक्षित निकाला 27कोडपी17 प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जमसोती नाला घाटी के समीप एक स्कार्पियो वाहन बर्निंग कार बन गया. हालांकि पुलिस की तत्परता के कारण कार में सवार तीन लोगों की जानें बच गयी. मिली जानकारी के मुताबिक तीन लोग स्कार्पियो में सवार होकर बिहार से रांची जा रहे थे. घटनास्थल पहुंचते ही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जोरदार टकरा गयी, जिससे वाहन में आग लग गयी. वाहन में सवार लोगों का चीख पुकार मच गया. लोग मदद की गुहार लगाने लगे. इसी बीच हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को जलते कार से बाहर निकाला. हालांकि तीन घायल हो गये थे. घायलों की पहचान विद्यानगर हरमू रांची निवासी 64 वर्षीय निरंजन प्रसाद पिता स्व बंशी प्रसाद, 50 वर्षीय सर्वि सिन्हा और 24 वर्षीय युवक मनजीत कुमार पिता मनोज कुमार शामिल है. इधर स्कार्पियो जल कर पूरी तरह स्वाहा हो गया. गश्ती पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है