सतगावां : प्रखंड के मीरगंज पंचायत अंतर्गत डांटी निवासी उमाशंकर सिंह की बेटी सपना सिंह का चयन बीएसएफ में हुआ है. चयन के बाद ट्रेनिंग पाकर पहली बार अपने गांव पहुंची. सपना का ग्रामीणों व घर वालों ने भव्य स्वागत किया. सभी ग्रामीण फौजी बेटी के स्वागत में अपने अपने घर के बाहर माला लेकर खड़े थे. उल्लेखनीय है कि सपना का चयन नवंबर 2024 में बीएसएफ में हुआ था. चयन के बाद उसने 11 माह सिल्लीगुडी में प्रशिक्षण लिया. 11 माह बाद घर लौटने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. सपना के पिता होमगार्ड की नौकरी करते थे. उनके निधन के बाद भाई पिंटू सिंह व विपिन कुमार की बदौलत सपना ने साबित कर दिया कि हौसले हों, तो हर चीज पाना आसान है. उसके भाईयों ने उसे पढ़ा लिखा कर इस काबिल बनाया. सपना ने आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के बाद भी 12वीं की पढ़ाई जारी रखी. उसने बीएससी फाइनल पास कर लिया. उसे फौज में जाने का जुनून था और उसने इसके लिये भरपूर अभ्यास कर यह सफलता हासिल की. वह अपनी सेवा नेपाल भूटान सीमा पर देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

