जयनगर. स्टार नवयुवक क्लब कटिया की ओर से रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उदघाटन पंचायत जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया. पहला मैच हजारीबाग रोड सरिया व जामू के बीच खेला गया. जामू ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छह ओवर में 54 रन बनाये. हजारीबाग रोड सरिया की टीम ने पांच ओवर दो गेंद में 56 रन बनाकर मैच जीत लिया. मौके पर जिप सदस्य केदारनाथ यादव, स्थानीय मुखिया रेखा देवी, मुखिया राजकुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि किशुन यादव, मुखिया प्रतिनिधि हिंद किशोर राम, सरफुद्दीन अंसारी, समाजसेवी सुरेंद्र भाई मोदी, बीएसवी के प्राचार्य विवेकांनद कश्यप, क्लब के अध्यक्ष प्रदीप यादव, सचिव सूरज यादव, कोषाध्यक्ष चंदन पंडित, रंजीत राणा, रवि राणा, शमीम खान, झुनू खान, अविनाश गुप्ता, बबीता देवी, संचालक मुमताज खान, मुस्तकीम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

