झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर वंदना सभा में प्रांतीय विज्ञान मेला में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी सम्मानित किए गये. उल्लेखनीय है कि सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा में विद्या विकास समिति के अधीन चलनेवाले विद्यालयों के विद्यार्थियों बीच 30 अगस्त से एक सिंतबर तक विज्ञान मेला का आयोजन किया गया था. प्रश्न मंच विज्ञान मॉडल और प्रयोग जैसे विषय शामिल थे. शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग में पूरे प्रांत से चयनित 46 विद्यालयों ने भागीदारी निभायी. बाल वर्ग में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर प्रथम स्थान को प्राप्त किया. किशोर वर्ग में द्वितीय स्थान को प्राप्त किया. मॉडल में अपना विद्यालय बाल वर्ग में तीसरे स्थान पर रहा. वंदना सभा में उन विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया. प्राचार्य आनंद मोहन ने कहा कि झारखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए ये विद्यार्थी क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगे. इसमें उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के विजेता के साथ उनकी प्रतियोगिता होगी. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष नारायण सिंह, सचिव अनुराग सिंह, उपाध्यक्ष नंद राय, अरविंद चौधरी, सहसचिव सुषमा सुमन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

