प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया
ब्लॉक रोड स्थित शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा विभाग स्तरीय सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया. मौके पर सामाजिक समरसता ,कुटुंब प्रबोधन, स्व का बोध, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण एवं मातृ शक्ति से ही समाज का विकास आदि कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. मंचासीन अतिथियों में कार्यक्रम की अध्यक्ष शारदा गुप्ता, विद्यालय के प्रभारी सह कार्यक्रम की संयोजिका रविता उपाध्याय, वक्ता हजारीबाग सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्या एकता कुमारी, भामाशाह सरस्वती विद्या मंदिर बरही की आचार्या जुली कुमारी उपस्थित थी. संचालन विद्यालय की आचार्या रिंकी सिंह ने किया. कार्यक्रम की संयोजिका रविता उपाध्याय ने कार्यक्रम की प्रस्तावना को रखते हुए कहा कि मातृ शक्ति से ही समाज का विकास एवं कल्याण संभव है. भारतीय नारी समाज की प्रेरणा और राष्ट्र की आत्मा है. उन्होंने यह भी कहा कि सप्तशक्ति शब्द गीता के 10 वें अध्याय के 34 में श्लोक से लिया गया यह सप्तशक्ति किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए वहां की महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है. उन्हें पीछे ले जाने वाली कुरीतियों और परंपराओं से मुक्त किया जाना चाहिए. महिलाएं किसी भी समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है. पुरुष अपने पूरे जीवन तक काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है तो महिलाएं भी घर के सारे काम करते हुए अपने आने वाली पीढियां को प्रेरित करती है. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा की आराधना हम शक्ति की प्राप्ति के लिए करते हैं. कन्या पूजन हम कन्याओं को सम्मान दिलाने लिए करते हैं. मां यदि शिक्षित होती है तो दो परिवार शिक्षित होता है. क्योंकि एक पुत्री दो परिवारों की संवाहिनी होती है. आज राष्ट्र को नारी कैसी चाहिए जो अपने पुत्र को शिवाजी जैसा संस्कारवान देशभक्त बना सके जिसमें भगिनी निवेदिता जैसी भारत भक्ति मीरा जैसी ईश्वर भक्ति और देवी अहिल्याबाई जैसी कर्तव्य भक्ति इन्हीं गुणों से संपन्न नारी आज राष्ट्र को चाहिए. कार्यक्रम के मध्य में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं उपहार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ नरेश पंडित, सचिव लेमांशु कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार पाठक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

