झुमरीतिलैया. महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर अग्रवाल समाज के तत्वाधान में चल रहे अग्रवाल प्रीमियम लीग के अंतर्गत छह युवाओं और चार महिलाओं की टीम जैनी स्पोर्ट्स विश्रामबाग में दमखम दिखा रहे हैं. बुधवार रात को मैच 11-11 ओवर के मैच खेले गये. महिला टीम का पहला मैच साकार फायर वर्ड्स एवं टाटा मोटर्स चैंपियन के बीच खेला गया. इसमें साकार फायर वर्ड्स की टीम 38 रनों से विजयी रही. सोनिका कंन्दोई ने 57 रन, तथा रिचा भोजनवाला ने 42 रनों का योगदान दिया. जवाब में टाटा मोटर्स चैंपियन की ओर से प्रियंका अग्रवाल ने 26 रन और प्रिया चौधरी ने 22 रनों का योगदान दिया. टीम 86 रन बनाकर आउट हो गयी. साकार फायर वर्ड्स टीम ने 124 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरा मैच सन्मार्ग वन्डर्स वुमेन और कामधेनु क्वीन्स के बीच हुआ. सन्मार्ग वुमेन ने सात विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए कामधेनु टीम ने छह विकेट खोकर 64 रन बनाये. सन्मार्ग वुमेन ने सात ओवर में 65 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की. फाइनल मैच साकार फायर वर्ड्स एवं सन्मार्ग वुमेन के बीच खेला गया. इसमें सन्मार्ग वुमेन ने 67 रन बनाये, जबकि साकार फायर वर्ड्स ने बल्लेबाजी करने उतरी. उसने सात ओवर में 68 रन बनाकर जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच सोनिका अग्रवाल रहीं. विजेता टीम कि कप्तान स्नेहा चौधरी तथा उपविजेता टीम कि कप्तान शालू चौधरी को समाज के पदाधिकारी एवं जयंती के संयोजक ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम परियोजना निदेशक अतुल खेतान, मोहित संघई, प्रतीक संघई की देखदेख में हुआ. संचालन प्रगति चौधरी, पूजा सिंघानिया ने किया. निर्णायक नीरज कुमार व अमित राज ने निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

