28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैनिक स्कूल तिलैया हॉकी व एथलेटिक्स में विजेता

राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतिस्पर्द्धा (इंट्रा ज़ोनल ग्रुप-डी) 2024

कोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया के सैन्य-छात्रों ने राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतिस्पर्द्धा (इंट्रा ज़ोनल ग्रुप-डी) 2024 में हॉकी व एथलीट में एक बार पुनः विजेता बनने का गौरव हासिल किया है़ तिलैया के सैन्य-छात्रों ने बाकी अन्य पांच सैनिक स्कूलों को पछाड़ कर ओवरऑल रनर-अप ट्रॉफी अपने नाम की है़ सैनिक स्कूल पुरुलिया पश्चिम बंगाल में खेले गए चार-दिवसीय प्रतिस्पर्धा में तिलैया के सैन्य-छात्रों ने हॉकी व एथलीट में प्रथम स्थान, वॉलीबाल व बास्केटबाल में द्वितीय तथा एथलेटिक्स की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. यह क्रीडा-प्रतिस्पर्द्धा सैनिक स्कूल ग्रुप-डी के कुल सात सैनिक स्कूलों के लगभग 330 सैन्य-छात्रों के बीच आयोजित की गयी थी. जिनमें सैनिक स्कूल तिलैया के छात्र एथलेटिक्स में प्रथम स्थान पर रहे़ 400 मीटर दौड़ बालिका कनिष्ठ में प्रथम, 400 बालिका वरिष्ठ में द्वितीय, 400 बालक में प्रथम, 200 बालक में प्रथम, 200 बालिका कनिष्ठ में द्वितीय, 200 बालिका वरिष्ठ में तृतीय, 100 बालिका कनिष्ठ में द्वितीय, 100 बालिका वरिष्ठ में द्वितीय, 100 बालक वरिष्ठ में द्वितीय, 400 रीले बालक में द्वितीय, 400 रीले बालिका कनिष्ठ में चतुर्थ, 400 रीले बालिका वरिष्ठ में प्रथम, लंबी कूद बालक वर्ग में तृतीय स्थाल मिला, जबकि सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में समूह-गीत के वर्ग में सैनिक स्कूल तिलैया ने सर्वोत्कृष्ठ गायन में प्रथम स्थान व उद्भावक / प्रस्तोता वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. उल्लेखनीय है कि आगामी सितंबर माह में सैनिक स्कूल चंद्रपुर महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय क्रीडा प्रतिस्पर्द्धा 2024-25 में हॉकी व एथलेटिक्स की ये विजयी टीमें भाग लेगी़ इन विजयी सैन्य-छात्रों के अभिनंदन के दौरान विद्यालय के प्राचार्य भारतीय थल सेना के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल एस.मोहनराव आर. ने उत्साहवर्द्धन किया तथा भविष्य में कुशल प्रतिस्पर्द्धा व विजेता बने रहने की प्रेरणा दी. मौके पर उप-प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल लालनुन सियामा, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ अध्यापक मनोरंजन पाठक सहित कई शिक्षक व कैडेट मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें