जयनगर. सार्वजनिक छठ पूजा समिति की बैठक बाबू वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में साफ-सफाई, दुकान वितरण, अर्थ संग्रह आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी. वहीं अतिथियों के आमंत्रण के लिए कार्ड वितरण के लिए लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गयी. अध्यक्ष ने कहा कि इस बार का पूजा व मेला ऐतिहासिक होगा. इसे सफल बनाने में समिति के पदाधिकारी, सदस्य तथा जय बजरंग क्लब के सभी सदस्य लगे हैं. मौके पर संरक्षक महेश सिंह, रामप्रसाद सिंह, बद्री मंडल, महेश पांडेय, बबलू राणा, बसंत नारायण सिंह, छोटे लाल सिंह, अजीत कुमार सिंह, संजय पांडेय, अवित सिंह, मुकेश सिंह, मनोहर सिंह, अरुण पांडेय, विक्रम सिंह, राजकुमार पासवान, शशि पांडेय, जितेंद्र सिंह, कैलाश शर्मा, परमानंद सिंह, दीपक पांडेय, संजय सिंह, परमानंद गिरि, स्वप्न सिंह, संदीप पंडित, गुलाब मंडल, वीर करण सिंह, संतोष पंडित, नवीन सिंह, गगनदीप परमार, विनोद मंडल, अमित सिंह, कृष्ण सिंह, भीम सिंह, दिनेश मंडल, जागेश्वर पंडित, दिनेश पंडित, रितिक सिंह, दिनेश मोदी आदि मौजूद थे. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमर सिंह परमार ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

