कोडरमा. तिलैया डैम स्थित ग्रिज़ली विद्यालय में दशहरा पर रावण दहन का आयोजन किया गया. विद्यालय के फ़ुटबॉल मैदान में छात्रों ने 12 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया. रावण का पुतला विद्यालय के आर्ट एवं क्राफ्ट विभाग के शिक्षकों दीप्तिमा मिश्रा, संजय कुमार और क्लब के छात्रों ने तैयार किया था. मंच पर छात्रों में अवंतिका, परी, श्वेता, योवन सरकी और शाम्भवी ने रामकथा की प्रस्तुति की. ऋतिक राज ने रावण, रियांशु मोदी ने हनुमान, हर्ष ने श्रीराम, रियांशिका ने सीता माता और अंकित कुमार ने लक्ष्मण की भूमिका निभायी. दुर्गा झांकी में प्रांजल, शाम्भवी, शिवम् व अनिश ने प्रस्तुति दी. बच्चों को सीइओ प्रकाश गुप्ता ने दशहरा और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. कहा कि हमें श्रीराम के आदर्शों पर चलकर समाज की बुराइयों को दूर करना चाहिये. प्राचार्या अंजना कुमारी ने भी अपनी बातें रखीं. कार्यक्रम में सीसीए संयोजक राजीव रंजन सिंह, संयोजक शिल्पी भदानी, प्रीति जग्नानी, कार्यक्रम प्रभारी श्वेता प्रकाश एवं अनु कपिसमे, सारिका देवी, नीतू कुमारी, रिम्मी चटर्जी, दिलीप कुमार, जिज्ञाषा कुमारी, आरती कुमारी, स्वेक्षा, शुष्मा, महिमा, संदीप, सुधीर, प्रियादीप, अंकिता जैन, श्वेता प्रकाश, वीणा भदानी, अल्पना श्रीवास्तव, बनानी नियोगी, रमाकांत गुप्ता, मधुलिका आदि का विशेष योगदान रहा. संचालन शिक्षिका श्वेता प्रकाश ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

