23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामलखन कॉलेज के विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड में लहराया परचम

झारखंड एकेडमिक परिषद (जैक) द्वारा जारी 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज, झुमरीतिलैया के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है.

विज्ञान और वाणिज्य संकाय में शानदार सफलता हासिल की ——————– प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. झारखंड एकेडमिक परिषद (जैक) द्वारा जारी 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज, झुमरीतिलैया के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है. कॉलेज का विज्ञान और वाणिज्य संकाय वर्षों से उत्कृष्ट परिणाम देता आ रहा है और इस बार भी विद्यार्थियों ने मेहनत, अनुशासन और लगन से कॉलेज की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. विज्ञान संकाय में कुल 728 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 572 ने प्रथम श्रेणी और 94 ने द्वितीय श्रेणी से सफलता प्राप्त की. कुल मिलाकर सफलता दर 91.48% रहा. छात्र पप्पू यादव ने 90.8% अंक प्राप्त कर संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा काजल कुमारी ने 448, सुभांगी वर्मा ने 440, संदीप कुमार ने 436, अभिषेक कुमार कसेरा ने 434, रोशन कुमार ने 432, रिमझिम कुमारी – ने 431, नुसरत खातून ने 430, सूरज कुमार यादव ने 429 व काजल कुमारी ने 428 अंक हासिल किया है़ वहीं वाणिज्य संकाय में शत-प्रतिशत परिणाम रहा़ सभी 86 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं.75 ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है, जबकि 11 ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की, कॉलेज के मेधावी छात्र अनमोल केशरी ने 92% अंक प्राप्त कर संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं पलक कुमारी को 456, ऋषि कुमार को 453, पलक कुमारी को 452, श्रेया कुमारी को 449, दिव्यम कुमार को 447, माही सिंह को 437, सौम्या केशरी को 436, रौनक कुमार को 431 व विक्की कुमार को 423 अंक मिले हैं. इस सफलत पर प्राचार्य डॉ. जितेन्द्र बहादुर, प्रो. कमलेश कुमार कमल, प्रो. उमेश सिंह, प्रो. आर. के. गुप्ता, प्रो. विपिन चंद्र यादव, प्रो प्यारे लाल यादव, प्रो. नीता कुमारी, प्रो. नित्यानंद पांडेय, प्रो. समसुद्दीन, प्रो. दिनेश यादव, प्रो. चंदन कुमार,प्रो सविता कुमारी, प्रो. अभिषेक रंजन, प्रो. प्रीति कुमारी, प्रो. मो. मोजिब फ़ैज़, प्रो. उषा कमल, प्रो. अंजना सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी है़ प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में 11वीं कक्षा में नामांकन प्रारंभ हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel