26.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

ब्लू स्टोन के अवैध कारोबार के मामले में छापेमारी

पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ब्लू स्टोन के अवैध कारोबार के विरुद्ध छापेमारी की गयी.

कोडरमा बाजार. पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ब्लू स्टोन के अवैध कारोबार के विरुद्ध छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि एसपी को सूचना मिली कि कोडरमा-गिरिडीह रोड स्थित क्षत्रिय धर्मशाला के पास राजीव सिंह उर्फ ललन सिंह (पिता-सरजू सिंह) अपने घर में सहयोगी के साथ मिलकर लोकाई के जंगल क्षेत्र से उत्खनित ब्लू स्टोन को राजस्थान भेजने का योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर कोडरमा थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान के नेतृत्व में गठित टीम ने उनके घर पर छापेमारी की और एक अभियुक्त लोचनपुर निवासी बंटी कुमार रजक (पिता-स्व कमल धोबी) को गिरफ्तार कर लिया. वहीं ललन सिंह के घर में रखे करीब 15 किलो ग्राम ब्लू स्टोन बरामद किये गये, जबकि कार (आरजे-45सीआर-2151) एवं (जेएच-07एच-0050) की जांच में दो डायरी, एक कॉपी एवं दो मोबाइल बरामद किये गये. गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि ब्लू स्टोन की खरीद-बिक्री के संबंध में विचार-विमर्श करने के लिए ललन सिंह अन्य सहयोगी के साथ अपने घर में इकट्ठा हुए थे. पुलिस को आते देख सभी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. पुलिस की पूछताछ में आरोपी बंटी ने बताया कि ललन सिंह एवं सिकेंद्रा दास बरसोतियाबर के नेतृत्व में सभी लोग अवैध उत्खनन कर ब्लू स्टोन को खरीद वाहनों के माध्यम राजस्थान ले जाकर महंगे दामों में बेचते हैं. इस संबंध में कोडरमा थाना में कांड संख्या-110/25 मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी दल में पुनि विकास कुमार पासवान थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक हेमा कुमारी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

वोटर अधिकार यात्रा

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा से किसको मिलेगा फायदा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub