चिंता की बात. लंबे समय से हो रहा था खनन कार्य, पुलिस को भनक नहीं : थाना क्षेत्र के कांटी मौजा पुरनाडीह में हो रहा था अवैध खनन : न किसी तरह की मशीन जब्त की गयी, न किसी की गिरफ्तारी चंदवारा . कांटी मौजा (पुरनाडीह) में लंबे समय से चल रहे अवैध पत्थर खनन के विरुद्ध आखिर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की. अवैध खनन को लेकर मिल रही शिकायत के बीच खनन विभाग व अंचल प्रशासन के साथ पुलिस टीम ने इलाके में छापेमारी की. इस दौरान अवैध खनन स्थल की तस्वीर देख पदाधिकारी हैरान रह गये. यहां नियम-कानून को ताक पर रख कई फीट तक खदान तैयार कर पत्थर निकाला जा चुका था. हालांकि, टीम को मौके पर कोई मौजूद नहीं मिला और न ही किसी तरह की मशीन व अन्य उपकरण को जब्त किया जा सका. अवैध खनन को लेकर चंदवारा थाना में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. ऐसे में एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठा है. सवाल यह उठ रहा है कि आखिर पुलिस प्रशासन को लंबे समय से चल रहे अवैध खनन की सूचना कैसे नहीं मिली और जब छापेमारी की गयी, तो इसकी भनक पहले ही अवैध खनन माफियाओं को लग गयी और मौके से न किसी की गिरफ्तारी हुई और न उपकरण जब्त किया जा सका. जानकारी के अनुसार, छापेमारी दल में खनन निरीक्षक भाव प्रकाश महतो, अंचलाधिकारी अशोक भारती और थाना प्रभारी शशिभूषण सिंह शामिल थे. टीम ने यहां पाया कि खनन माफियाओं ने करीब 80 फीट लंबी, 60 फीट चौड़ी और 45 फीट गहरी खाई बना दी है. हालांकि, छापेमारी के वक्त मौके पर काम बंद मिला. इधर, छापेमारी के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने टीम को बताया कि यहां अवैध ब्लास्टिंग और पत्थर उत्खनन से न केवल वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि घरों में दरारें आने और आम जनजीवन प्रभावित होने का खतरा भी बना हुआ है. लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ सफेदपोश लोगों के संरक्षण में यहां अवैध खनन कराया जा रहा है. अवैध खनन को लेकर खनन निरीक्षक के आवेदन पर चंदवारा थाना में मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी शशि भूषण सिंह ने बताया कि अवैध खनन करने वालों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

