कोडरमा बाजार. वन विभाग की टीम ने शनिवार की देर शाम अवैध रूप से माइका उत्खनन के खिलाफ कोडरमा वन्य प्राणी प्रक्षेत्र के छतरबर जंगल स्थित बंद पड़े अरौवा माइंस में छापेमारी की. इस दौरान अवैध उत्खनन में लगे कंप्रेशर युक्त ट्रैक्टर को जब्त किया गया. हालांकि छापामारी की भनक लगते ही अवैध उत्खनन में लगे लोग फरार होने में सफल रहे. वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि अरौवा माइंस में अवैध रूप से माइका का उत्खनन किया जा रहा है. सूचना के आलोक में वन विभाग की टीम ने छापामारी कर ट्रैक्टर बरामद किया. घटना को लेकर अवैध उत्खनन में शामिल लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. छापेमारी दल में वनरक्षी कुंदन कुमार, सिकंदर कुमार यादव, दुर्गा महतो, गोपाल यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है