10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं राहुल गांधी : कांग्रेस

संविधान दिवस पर कांग्रेस ने साहू धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्ठी का आयोजन किया

कोडरमा. संविधान दिवस पर कांग्रेस ने साहू धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्ठी का आयोजन किया. इसके पहले आंबेडकर चौक पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष सह जिला प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद, जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक, प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू, नगर अध्यक्ष संजय सेठ, संजय शर्मा, साउद खान आदि ने डॉ भीम राव आंबेडकर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साहू धर्मशाला में संविधान निर्माता बाबा साहेब व देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर संविधान की मूल प्रस्तावना की शपथ ली गयी. गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक व संचालन नगर अध्यक्ष संजय सेठ ने किया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने संविधान की मूल भावना पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी लगातार संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं, जब तक संविधान सुरक्षित है तब तक हर देश वासी सुरक्षित हैं. गोष्ठी को संबोधित करते हुए बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर यादव अकेला ने कहा कि संविधान देश के हर नागरिक को सम्मान अधिकार प्रदान करता है और इसकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेवारी है. जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने कहा कि संविधान दिवस औपाचारिकता नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प दिवस है. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार संविधान को कमजोर कर रही है जिससे लोकतंत्र भी कमजोर हो रहा है. मौके पर कांग्रेस नेता अज्जू सिंह, राजकुमार यादव, प्रदीप कुमार सिंह, गणेश स्वर्णकार, रविशंकर सिंह, दुर्गा प्रसाद राम, सुभाष सिंह यादव, उमेश जायसवाल, नवनीत ओझा, नारायण राम, मिस्वाउद्वीन, लालदेव प्रसाद यादव, विकास सिन्हा ने भी अपने विचार रखे. मौके पर पवन सिंह, दीपक अवस्थी, मुकेश कुमार साेनू, सोनू वारसी, मो. मुश्ताक, गालिब मंसूरी, विकास रजक, अंकित लोहिया, मो. जमाल, मो. इमरान, मो. सबीर, मिथुन सिंह, असगर अली, फिरोज आलम, क्यूम उद्वीन, रामेश्वर यादव, जितन कुमार, किरण देवी, सरिता देवी, पुष्पा देवी, ललिता देवी, अनिता देवी, मंजु देवी आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन किरण देवी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel