23.6 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रद्द, भुवनेश्वर राजधानी 14 घंटे लेट

कोहरे के कारण उतर भारत से होकर आने वाली ट्रेनें बुधवार को भी विलंब से चलीं. 12802 नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डाउन में रद्द रही. वहीं 22824 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी जो सुबह पांच बजे कोडरमा पहुंचती है.

झुमरीतिलैया. कोहरे के कारण उतर भारत से होकर आने वाली ट्रेनें बुधवार को भी विलंब से चलीं. 12802 नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डाउन में रद्द रही. वहीं 22824 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी जो सुबह पांच बजे कोडरमा पहुंचती है. वह शाम सात बजे तक 14 घंटे विलंब से चल रही थी़ वहीं अप लाइन की 12366 रांची-पटना जनशताब्दी तथा 22811 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2-2 घंटा विलंब से चल रही थी़ ट्रेनों के लेट लतीफ की वजह से झारखंड सहित बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है. बहरहाल सुबह की ट्रेन शाम और रात में रात की ट्रेन सुबह और दोपहर में पहुंच रही है. वहीं ठंड का प्रकोप बुधवार की संध्या फिर बढ़ गया, ऐसे में कोडरमा स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री को संध्या 7 बजे से 9:30 तक अलाव से राहत पाते हुए देखा गया.

रेलवे लाइन के विरोध में ग्रामीणों ने दिया धरना

जयनगर. डीवीसी प्रबंधन द्वारा केटीपीएस में 1600 मेगावाट के विस्तारीकरण कार्य को लेकर पिपराडीह स्टेशन से डीवीसी प्लांट तक सिंगल रेल लाइन बिछाने की योजना को लेकर डीवीसी के वरीय प्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज ठाकुर के नेतृत्व में सर्वे का कार्य शुरू हुआ. इसके विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को हरली चौक पर धरना दिया़ इसमें पूर्व विधायक जानकी यादव, जिप सदस्य महादेव राम, कांको मुखिया श्यामदेव यादव, पंसस रामप्रसाद यादव, झामुमो जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय आदि शामिल हुए. मौके पर नेताओं व ग्रामीणों ने कहा कि जान देंगे पर रेल लाइन बिछाने के लिए जमीन नहीं देंगे़ डीवीसी का विस्तारीकरण बंद होना चाहिए. रेलवे लाइन बिछाने से पिपराडीह, बंदाचक, हरली बिरसोडीह, चमगुदोखुर्द, तेतरचक, डुमरडीहा गांव की खेती योग्य जमीन और सड़क के किनारे बसे घर व दुकानों को नुकसान होगा. इस अवसर पर पर मोहन यादव, छोटू यादव, क्यूम अंसारी, विनोद यादव, पंकज यादव, मो शकील, ललिता, रफीक अंसारी, हीरा यादव, सुनीता देवी, अंजु देवी, मजवा खातून, उर्मिला देवी, रसीदा खातून, अनिता देवी, बसंती देवी, जोहरा खातून, मोहनी देवी, शकीला खातून, द्रोपती, मरियम खातून सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

बागी 4,द बंगाल फाइल्स,द कॉन्ज्यूरिंग

बागी 4,द बंगाल फाइल्स,द कॉन्ज्यूरिंग – किस फिल्म ने आपको ज्यादा एंटरटेन किया ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub