14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एड्स पर अंकुश लगाने के लिए जनजागरूकता जरूरी : सीएस

विश्व एड्स दिवस पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने टेक द राइट पथ थीम पर आधारित रंगोली बनायी.

कोडरमा बाजार. विश्व एड्स दिवस पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने टेक द राइट पथ थीम पर आधारित रंगोली बनायी. मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि जनजागरूकता से ही एड्स पर अंकुश लगाया जा सकता है. इस रोग के प्रति जितने लोग जागरूक होंगे, उतना ही इसका प्रसार कम होगा़ उन्होंने कहा कि एड्स से बचाव को लेकर विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है़ उन्होंने स्कूली बच्चों और लोगों के बीच एड्स जागरूकता से संबंधित सामग्री का वितरण किया. इस अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी सह डीएस डॉ मनोज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ संदीप कुमार, डीपीएम महेश कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक सुमित कुमार, सुमिता कुमारी, एजाज अहमद ,सुशील कुमार राणा, संजय कुमार आदि मौजूद थे़

डीएवी में विश्व एड्स दिवस पर बच्चों ने किया लोगों को जागरूक

कोडरमा. विश्व एड्स दिवस पर डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया़ बच्चों ने अंग्रेजी व हिंदी स्लोगन, कविता तथा वक्तव्य के माध्यम से लोगों को एचआइवी से बचाव के प्रति जागरूक किया. गोल्डी, क्रिस्टी, दिव्या व देबोप्रिया ने अंग्रेजी और हिंदी में प्रेरणादायक स्लोगन लिखकर लोगों को इस बीमारी से बचाव का संदेश दिया़ वहीं पर सातवीं कक्षा की आकृति ने कविता तथा नौवीं कक्षा की सृष्टि ने अपने वक्तव्य के माध्यम से राष्ट्रीय एड्स दिवस पर लोगों को एकजुट होकर लड़ने के लिए प्रेरित किया. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है़ एचआईवी संक्रमण से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. इस वजह से शरीर अन्य संक्रमणों से लड़ पाने में असक्षम हो जाता है. शारीरिक और मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है़ कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार, आनंदी प्रसाद, मोहम्मद अली, लक्ष्मी गुप्ता आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel