कोडरमा बाजार. समाज कल्याण और एसोसिएशन ऑफ वॉलेंटियर एक्शन संस्था के संयुक्त तत्वाधान में बाल-विवाह, बाल शोषण और पोक्सो एक्ट पर जागरूकता को लेकर बाल सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की ने किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों और प्रतिभागियों को बाल-विवाह और बल शोषण जैसी सामाजिक कुरीतियों से होनेवाले दुष्परिणाम पर जानकारी दी गयी. साथ ही पोक्सो एक्ट से संबंधित प्रावधानों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. बाल सभा को संबोधित करते हुए डीएसडब्ल्यूओ श्रीमती तिर्की ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करें. बाल-विवाह जैसी कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने में सहयोग करें. मौके पर भारी संख्या में बच्चे, महिला समूहों की सदस्य, समाजसेवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

