15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीमा कर्मचारी संघ ने चार श्रम संहिताओं के खिलाफ किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर जीवन बीमा निगम तिलैया शाखा कार्यालय में बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा लागू की जा रही चार श्रम संहिताओं के विरोध में द्वार प्रदर्शन किया गया.

26कोडपी23 विरोध प्रदर्शन करते बीमा कर्मचारी. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया . अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर जीवन बीमा निगम तिलैया शाखा कार्यालय में बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा लागू की जा रही चार श्रम संहिताओं के विरोध में द्वार प्रदर्शन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि 21 नवंबर को चारों श्रम संहिताओं को अधिसूचित कर सरकार अब इन्हें लागू करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि ट्रेड यूनियनों ने कई बार 2015 से लंबित भारतीय श्रम सम्मेलन बुलाने और इन संहिताओं को वापस लेने की मांग उठाई, जिसे सरकार ने अनसुना कर दिया. 13 नवंबर को ड्राफ्ट श्रम शक्ति नीति पर हुई बैठक और 20 नवंबर की प्री-बजट परामर्श बैठक में भी यह मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया गया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि नई श्रम संहिताएं मजदूरों के हितों के विपरीत और मालिकों के पक्ष में हैं. इनके लागू होने से नौकरी की सुरक्षा समाप्त हो जाएगी, एआइइइए ने इन संहिताओं को अलोकतांत्रिक, श्रमिक-विरोधी और नियोक्ता-पक्षीय बताते हुए कड़ी निंदा की. संघ ने पुनः केंद्र सरकार से मांग की कि इन चारों श्रम संहिताओं को अविलंब वापस लिया जाए और पुराने श्रम कानूनों को बहाल किया जाय. मौके पर अध्यक्ष महावीर यादव, संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार, सहायक सचिव पंकज कुमार, राम कुमार लाल दास, सुधीर कुमार, रमण कुमार दास, आदित्य, ललन कुमार, बीरेंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel