कोडरमा बाजार. वाणी कंप्यूटर के कोडरमा और झुमरी तिलैया शाखा में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने एडीसीए, डीसीए और टाइपिंग परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. विधायक ने बच्चों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. संस्थान के निदेशक सतीश कुमार यादव ने कहा कि माता-पिता के बाद शिक्षक ही होते हैं, जो बच्चों को ज्ञान देते हैं. मौके पर डॉ राखी भदानी, विशाल भदानी, सुनील कुमार यादव, मुबारक हुसैन, गगन कुमार दास, जितेंद्र कुमार, द्वारिका कुमार, मीना कुमारी, ममता कुमारी, आर्यन कुमार, रौशन कुमार, प्रियंका कुमारी, गौतम कुमार, प्रणव कुमार, श्वेता कुमारी, पल्लवी कुमारी, अन्नू कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

