25कोडपी3 प्राची को सम्मानित करती निदेशिका संगीता शर्मा. प्रतिनिधि कोडरमा. झारखंड तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में राज्यस्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता रामगढ़ में आयोजित की गयी थी. इस प्रतियोगिता में प्राची मिश्रा ने कोडरमा जिला का प्रतिनिधित्व किया और शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया. पदक जीतकर आने पर प्राची मिश्रा का विद्यालय में स्वागत किया गया. उल्लेखनीय है कि प्राची मिश्रा मॉडर्न पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा और खेलो इंडिया यूथ गेम्स की खिलाड़ी भी है. मॉडर्न पब्लिक स्कूल की निदेशिका संगीता शर्मा और प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने सम्मानित किया. प्राची मिश्रा कोडरमा की पहली तलवारबाजी खिलाड़ी है जो राज्य स्तर पर पदक जीतने का गौरव हासिल की है. अपने संबोधन में संगीता शर्मा ने बताया कि तलवारबाजी में प्राची मिश्रा ने पदक जीत कर जिले का सम्मान बढ़ाया है, तलवारबाजी ओलिंपिक से मान्यता प्राप्त खेल है. इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति और सरकारी नौकरी देने की भी प्रावधान है. उन्होंने देश की हर लड़कियों को तलवारबाजी जैसे खेल को अपने मुख्य खेलो में शामिल करने की अपील की. प्राची मिश्रा के पदक जीतने पर उपायुक्त ऋतुराज, झारखंड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद, जय कुमार महासचिव, संयुक्त सचिव राकेश मिश्रा, जिला जूडो संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, सौरभ कुमार, शिवम् कुमार, जिला सचिव प्रिंस मिश्रा, जिला बॉलीबॉल सचिव राकेश पांडेय, जिला कब्बड्डी संघ सचिव धर्मेंद्र सिंह, जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष अशोक कुमार, वूशु सचिव अमर कुमार, जिला खो-खो सचिव अमित कुमार, जिला टेबल टेनिस अध्यक्ष रानी पांडेय, शिक्षिका तनुश्री सरकार, शिक्षक टीपू सिंह ने हार्दिक बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

