तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन समापन सत्र को संबोधित करते वक्ता. कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन हुआ़ रिसोर्स पर्सन सुधांशु कुमार प्रभारी स्टूडेंट्स सर्विस सेल ग्रिजली विद्यालय, तिलैया डैम ने प्रथम दिन स्वयं की समझ कार्यशाला के उद्देश्यों महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला़ वहीं द्वितीय दिन सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाने एवं बनाये रखना तथा जीवन में आत्मसात करने के लिए विविध पहलुओं से अवगत कराया एवं तृतीय दिन प्रशिक्षु शिफा नूरी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया़ इसके बाद रिसोर्स पर्सन सुधांशु कुमार ने योगा एंड मेडिटेशन के महत्ता पर विशेष प्रकाश डाला. साथ ही योगा के विभिन्न लाभ के बारे में बताया़ रिसोर्स पर्सन सुधांशु कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक विचार और सकारात्मक दृष्टिकोण होना अति आवश्यक है़ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को सकारात्मक दृष्टिकोण से जोड़ना तथा स्वयं की समझ से अवगत कराना एवं उनके अंतर्निहित विविध कौशलों को निखारना है. कार्यशाला में बी. एड. सत्र 2023 -25 के सभी प्रशिक्षु, महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ पवन कुमार, स्वर्ण सिंह, वीरेंद्र यादव, डॉ पूजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, डी एल एड विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, डी एल एड समन्वयक खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, सीताराम यादव, चुन्नु कुमार सहित सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी उक्त अवसर पर उपस्थित थे़ कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक अनिल दास ने किया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है